दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए मैच फिक्सिंग के आरोपों में फंसने से पहले तक अपने समय के महान कप्तानों में शुमार थे। उनके क्षेत्ररक्षण के तरीके और तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रयोग ने उनको 90 के दशक में क्रिकेट अपनी अलग जगह दिलाई थी। हैंसी ने दक्षिण अफ्रीका का 1996 और 1999 विश्वकप में नेतृत्व किया था। हैंसी के नेतृत्व में 1996 में अफ्रीका टीम ने क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया जहां उसे वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हैंसी ने सबसे बड़ी गलती की थी एलेन डोनाल्ड की जगह स्पिन गेंदबाज खिलाने की जिसका खामियाजा उनके विश्वकप से बाहर होकर चुकाना पड़ा। 1996 के विश्वकप में मिली हार के बावजूद असली पीड़ा और चोकर्स का तमगा 1999 के विश्वकप ने दिया। 1999 के विश्वकप में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। जहां ऑस्ट्रेलिया के साथ बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच को बराबरी पर ला चुकी थी और उसकी अंतिम जोड़ी मैदान पर थी। तभी हड़बड़ाहट में रन भागने के चक्कर में एलेन डोनाल्ड रन आउट हो गए और लीग मैचों में बेहतर रनरेट की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुँच गयी और कप्तान हैंसी कोनिए का विश्वकप जीतने का ख्वाब अधूरा ही रह गया ।