पहली पारी कोई टीम जब ज्यादा रन बनाती है, तो उसके खिलाफ वापसी करना सहज नहीं होता है। लेकिन टीम इंडिया ने साल 2012 में ये करके दिखाया है। न्यूज़ीलैंड ने 90.1 ओवर में रॉस टेलर के 113 रन की शतकीय पारी की मदद से 365 रन बनाये थे। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। पहले 27 रन पर 2 उसके बाद 80 रन पर 4 विकेट गिर गये। लेकिन कोहली ने शतकीय पारी खेलते हुए पहले रैना के साथ 99 रन की और उसके बाद धोनी के साथ 122 रन की साझेदारी निभाई। 353 रन पर भारतीय टीम ऑलआउट हो गयी। इस तरह कीवी टीम को 12 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड ने 248 रन बनाये इस तरह भारत के सामने 261 रन का लक्ष्य था। जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोहली इस पारी में भी अर्द्धशतक बनाया।
Edited by Staff Editor