दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया। शिवनारायण चंद्रपाल के 118 रन की शतकीय पारी के बदौलत विंडीज ने पहली पारी में 304 रन बनाये। भारतीय टीम ने पहली पारी में 89 रन तक एक विकेट भी नहीं खोया लेकिन उसके बाद टीम 209 रन पर ऑलआउट हो गयी। भारतीय टीम का और बुरा हाल होता अगर द्रविड़ और इशांत 49 रन और न जोड़ देते। क्योंकि 154 रन तक 7 खिलाड़ी आउट हो चुके थे। भारतीय टीम इस तरह वेस्टइंडीज से 96 रन पीछे रह गयी। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अश्विन ने तो 47 रन देकर 6 विकेट लिए। विंडीज की पूरी टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। जिसमें डैरेन सैमी ने नौंवे नम्बर पर 37 गेंदों में 42 रन बनाये थे। 276 रन का लक्ष्य भारत ने सहवाग, सचिन और लक्ष्मण के अर्धशतकों की बदौलत आराम से हासिल कर लिया।