भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बारे में कहा जाता है कि उनके करियर के दौरान भारतीय टीम ने कोई अहम कंपटीशन नहीं जीता। लेकिन शायद बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम संयुक्त रुप से विजेता रही थी। उस मैच में बारिश की वजह से दोनों दिन खेल बाधित हुआ था। एक मैच वाले दिन और रिजर्व डे भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। अपने 16 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में राहुल द्रविड़ 3 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खेले। इस दौरान टीम का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 2003 के वर्ल्ड कप में रहा, जब भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
Edited by Staff Editor