वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन चार्ल्स लारा के 16 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान कई ऐतिहासिक लम्हे आए। लेकिन शायद उनकी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा वो रहा होगा जब उन्होंने अपनी कप्तानी में 2004 में वेस्टइंडीज को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया था। रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर वेस्टइंडीज की टीम ने खिताब पर कब्जा किया था। हालांकि लारा की कप्तानी एक मजबूत और युवा टीम होने के बावजूद टीम कभी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी। लारा ने अपने करियर के दौरान कुल 4 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। इनमें से खिताब के सबसे नजदीक वो 1996 के वर्ल्ड कप में पहुंचे थे। लेकिन मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम से मुकाबला करते हुए दबाव में बिखर गई और मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।