5 बड़े क्रिकेटर जिनका आईसीसी नॉकआउट मैचों में रिकॉर्ड खराब है

lll
अनिल कुंबले
Enter

अनिल कुंबले भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट मे 500 और वनडे में 300 से अधिक विकेट लिए हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। फिर भी विश्व कप के नॉकआउट मैचों में उनका रिकॉर्ड उनकी महानता को कतई नहीं दर्शाता, जबकि विश्व कप में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। कुंबले ने विश्व कप के चार संस्करणों में कुल 18 मैच खेला है और सिर्फ 22.83 के औसत व 33.5 की स्ट्राइक रेट से 31 विकेट लिया है। इन 18 मैचों 9 मैच नॉकआउट का रहा है जिसमें कुंबले 41.40 की खराब औसत और 50 से अधिक के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 10 विकेट ले पाए हैं। परिस्थितियां चाहे जो भी रही हों, लेकिन कुंबले का आईसीसी नॉकआउट मैचों का यह रिकॉर्ड उनके चमकदार कैरियर पर एक दाग लगाता है।