5 बड़े क्रिकेटर जिनका आईसीसी नॉकआउट मैचों में रिकॉर्ड खराब है

lll
इंजमाम-उल-हक
Inzamam's record is a World Cup winner but doesn't have a great record in ICC knockout matches

इंजमाम-उल-हक पाकिस्तान के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वह क्रिकेट के इतिहास में उन 10 बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन बनाए हैं। वह इस सूची में शामिल होने वाले एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। इंजमाम के नाम एकदिवसीय मैचों में 11,000 से अधिक रन दर्ज हैं, लेकिन आईसीसी नॉकआउट मैचों में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। उन्होंने पांच विश्व कप खेले हैं लेकिन इस टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड खराब रहा है। विश्व कप के 35 मैचों में उन्होंने 23.90 के खराब औसत से सिर्फ 717 रन बनाए हैं जो उनके करियर औसत से काफी कम है। वहीं 8 नॉकआउट मैचों में इंजमाम के नाम 25.16 के औसत से सिर्फ 151 रन दर्ज हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। इंजमाम का यह रिकार्ड दिखाता है कि सबसे अच्छा भी हमेशा अचूक नहीं होता।