लसिथ मलिंगा के एकदिवसीय मैचों में 300 से अधिक विकेट हैं। वहीं टी-20 में वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में श्रीलंका को टी-20 विश्व कप का खिताब भी जिताया है। उनके नाम आईसीसी टूर्नामेंट्स में सर्वाधिक विकेट (106 विकेट) लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। लेकिन इस महान खिलाड़ी का नॉकआउट मैचों में कुछ खास रिकॉर्ड नहीं रहा है। शाहिद अफरीदी एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जिनके पास अंतरराष्ट्रीय टी-20 और टी-20 विश्व कप दोनों में मिलाकर मलिंगा से अधिक विकेट हैं। लेकिन टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलोंं में मलिंगा का रिकॉर्ड उनके करियर रिकॉर्ड से बहुत ही नीचे चला जाता है। मलिंगा ने जहां टी-20 विश्व कप के में 31 मैचों में केवल 20 के औसत से 38 विकेट लिए हैं, वहीं सात नॉकआउट मैचों में यह औसत बढ़कर 44 हो जाता है और इन सात नॉकआउट मैचों में मलिंगा सिर्फ चार विकेट ले पाए हैं। अगर एकदिवसीय मैचों को मिलाकर बात करें तो मलिंगा ने सात आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में 31 की औसत से 10 विकेट लिए हैं, जो कि विश्व कप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए कुछ खास नहीं है। कुल मिलाकर आईसीसी नॉकआउट मैचों में मलिंगा ने 14 मैचों में 34.71 के औसत से सिर्फ 14 विकेट लिए हैं, जो कि उनके शानदार रिकॉर्ड और क्षमता से कतई मेल नहीं खाता।