एबी डीविलियर्स वर्तमान युग के महानतम क्रिकेटरों में से हैं। विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण की भी बखिया उधेड़ने की उनकी क्षमता उन्हें सबसे खतरनाक क्रिकेटरों में से एक बनाती है। 360 डिग्री यानी चारों दिशाओं में शॉट खेलने वाले डिविलियर्स को गेंदबाजी करना लगभग नामुमकिन सा है। वह एकदिवसीय मैचों में 5000 से अधिक रन बनाने वाले उन पांच बल्लेबाजों में से एक है जिनका औसत 50 से अधिक है। जबकि विश्वकप के नॉकआउट मैचों में उनकी औसत घटकर सिर्फ 28.66 हो जाती है। एकदिवसीय मैचों में 24 शतक और 53 अर्धशतक बनाने वाले इस बल्लेबाज के पास आईसीसी नॉकआउट मैचों में केवल एक अर्धशतक है। डीविलियर्स ने खेले अब तक आठ नॉकआउट मैचों में 28.66 की औसत से सिर्फ 172 रन बनाए हैं। क्रिकेट के ढेर सारे रिकॉर्ड रखने वाला यह खिलाड़ी आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर जल्द से जल्द इस सूची से बाहर आना चाहेगा। मूल लेखक - श्रीहरि अनुवादक एवं संपादक - सागर