5 महान क्रिकेटर जिन्हें कभी कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए था

6034d-1507955590-800
# 2 ब्रायन लारा
fd7ad-1507959413-800
ब्रायन लारा क्रिकेट के खेल को खेलने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से रहे हैं। उन्होंने विंडीज़ का 1997 से 2006 तक 9 वर्षों तक नेतृत्व किया। एकदिवसीय क्रिकेट में लारा का अच्छा रिकॉर्ड था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में लारा वह सफलता नही हासिल कर सके जिसकी उनकी टीम को जरुरत थी। कई लोगों ने इस आकर्षक खिलाड़ी को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जो कि अपनी ओर से रिकार्डों की तो बरसात करता रहा मगर अपनी टीम को बतौर कप्तान प्रभावित नहीं कर सके। लारा विंडीज को एक प्रभावशाली दल नही बना सके और अंततः अपने इस टीम की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने में विफल रहे। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने कुल 47 टेस्ट मैच में केवल 10 मैच जीते। हालांकि लारा उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने कप्तानी की वजह से अपने निजी प्रदर्शन को प्रभावित नहीं होने दिया। वास्तव में उन्होंने कप्तान के रूप में 5 शतक बनाए। यहां तक कि इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रनों की उनकी ऐतिहासिक पारी भी इसी दौरान आयी थी।
App download animated image Get the free App now