5 दिग्गज जो वनडे और टेस्ट में थे महान लेकिन टी20 में साबित हुए फिसड्डी

#4 सौरव गांगुली

सौरव गांगुली का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के बल्लेबाजों में शुमार होता है। उनकी आक्रामकता, कप्तानी और कवर पर उनके शॉट्स की मिसालें दी जाती हैं। स्पिनर्स को खेलने में माहिर गांगुली का करियर भी काफी लंबा रहा। टेस्ट में उनका औसत 42.17 का और वनडे में 41.02 का रहा। क्रिकेट के इस तेजतर्रार प्रारूप (टी-20) का आगमन तब हुआ, जब गांगुली का करियर अपने आखिरी दौर में था। इस प्रारूप में उम्र खासतौर पर मायने रखती है, क्योंकि यह बहुत तेज रफ्तार का खेल है। यही वजह थी कि गांगुली इस प्रारूप में अपना जादू नहीं दिखा सके। आईपीएल में उन्होंने केकेआर और पुणे वॉरियर्स की ओर से मैच खेले। टी-20 के हिसाब से उनका स्ट्राइक रेट (107) औसत से भी कम रहा।