1996 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले वीवीएस लक्ष्मण को लोग वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण भी कहते हैं। जो टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में एक माने जाते हैं। लक्ष्मण अपने खेल में अपनी सुपर टाइमिंग के लिए याद किए जाते है साथ ही उनके खेल में उनेक आइडल मोहम्मद अजहरुद्दीन की झलक भी दिखती है लेकिन अपने आइडल की तरह लक्ष्मण के लिए भी रणजी करिय़र कुछ खास नहीं रहा। 1993 में हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले लक्ष्मण ने 2012 तक रणजी खेला। व्यक्तिगत प्रर्दशन की बात करें तो रणजी में लक्ष्मण का खेल काफी अच्छा रहा लक्ष्मण ने 5000 से ज्यादा रन बनाए जिसमें तीन दोहरे शतक भी शामिल है। लेकिन बावजूद अपने शानदार प्रदर्शन के लक्ष्मण रणजी के मैच विनर नहीं बन पाए।
Edited by Staff Editor