5 महान खिलाड़ी जो कभी भी रणजी ट्रॉफी नहीं जीत पाए

H-Singh2512
युवराज सिंह
yuvraj-singh-ranji-ton

फिलहाल तो युवराज सबसे ज्यादा चर्चा में अपनी शादी को लेकर हैं लेकिन खेल की बात करें तो उतार चढ़ाव भरे करियर में युवराज का वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन उनके करियर का मील का पत्थर हैं। 2007 का टी20 वर्ल्ड कप हो या 2011 का एकदिवसीय वर्ल्ड कप युवी का शानदार खेल ही हैं जिसकी बदौलत टीम ये ट्राफी जीत सकी। युवराज अपनी धुंआधार बल्लेबाजी और सबसे तेज अर्धशतक बनाने के लिए खासतौर पर जाने जाते हैं लेकिन अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 11000 रन और 100 विकेट लेने वाले युवी भी रणजी में जीत का स्वाद चखने से दूर हैं। रणजी में 1997 में पंजाब की तरफ से उड़ीसा के खिलाफ डेब्यू करने वाले युवी को रणजी की बदौलत 2000 में टीम इंडिया में एंट्री मिल गई जिसके बाद उन्हे कभी पीछे पलट कर नहीं देखना पड़ा लेकिन अब तक युवराज भी रणजी के रण में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

App download animated image Get the free App now