5 महान भारतीय क्रिकेटर जो कभी अपने देश की कप्तानी नहीं कर पाए

# वीवीएस लक्ष्मण

vvsl-1468427100-800

2000 से लेकर 2010-11 तक वीवीएस लक्ष्मण टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी के संकटमोचन थे। उनके अलावा टीम में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीरेंदर सहवाग शामिल थे, इसके बावजूद लक्ष्मण ने टीम में अपने लिए एक बड़ी जगह बनाई।

लक्ष्मण ने हमेशा ही टीम को मुश्किल से उभारा और टीम को जीत दिलाई। उनके नाम टेस्ट में 8,781 रन थे और वो टेस्ट में इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो चौथे नंबर हैं। टीम में 15 साल तक खेलने के बाद भी उन्हें कभी भी टीम का कप्तान नहीं बनाया गया।

हालांकि लक्ष्मण ने डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी की है और वो इस समय सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर भी हैं। इसके अलावा वो कमेंटेटर भी है और वो गेम को काफी अच्छे से समझते है।