भारत के पांच महान स्पिनर जिन्हें राष्ट्रीय टीम में कभी मौका नहीं मिला

goel
#3 सरकार तलवार

sarkar

आगरा में जन्मे दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक स्पिनर सरकार तलवार स्पिन क्वॉर्टर का एक और शिकार थे और कुछ अन्य गेंदबाजों थे, जैसे मनिंदर सिंह जिन्हें हरियाणा से बतौर खिलाड़ी पहले चुन लिया गया था। 21 साल के करियर में 106 मैचों में शानदार 357 विकेट लेने वाले तलवार गोयल और शिवलकर के साथ चोटी के गेंदबाजों में अपनी जगह बनाने के लिए आगे बढ़ रहे थे। विभिन्न क्षमताओं से भरे तलवार को गोयल और शिवलकर की तरह ही राष्ट्रीय टीम में जगह कोई मौका प्राप्त नहीं हो सका और वह 1988 में क्रिकेट से सेवानिवृत्त हुए।