Ad
केरल में जन्मे केएन अनंथापद्मनाभन या आंनथन के नाम से पुकारे जाने वाला यह खिलाड़ी दाएं हाथ का लेग स्पिनर गेंदबाजथा। जिन्होंने नब्बे के दशक में केरल के लिए रणजी क्रिकेट खेला। आनंथन ने 14 साल के लिए केरल का प्रतिनिधित्व किया और 105 मैचों में 344 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
अनंथापद्मनाभन अपने करियर में दोहरा शतक बनाने वाले एक बेहतरीन दाएं हाथ के बल्लेबाज भी थे और कभी-कभी एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई। नब्बे के दशक में अनिल कुंबले भारत के प्रमुख लेग स्पिनर थे जिस वजह से आंनथन ने कभी अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया। वर्तमान में एक अंपायर की तरह अभी भी इस खेल में शामिल है, आंनथन देश के घरेलू मैचों में अपना कर्तव्य पूरा करते हैं।
लेखक- आनंद मुरलीधरन
अनुवादक- सौम्या तिवारी
Edited by Staff Editor