# 4 83 बनाम न्यूज़ीलैंड, हैमिल्टन (2012)
83 का स्कोर भले ही उतना बड़ा न नज़र आये, मगर इस स्कोर के पीछे का संघर्ष इन आकड़ों में दिखाई नही देता, लेकिन इस पारी के दौरान एबी डीविलियर्स ने खुद को एक छोर पर बनाये रखा, वो भी तब जब मार्क गिलेस्पी ने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी क्रम को 59 पर 5 विकेट ले हिला दिया था। इसमें कोई दो राय नही कि दक्षिण अफ्रीका के 2012 के न्यूज़ीलैंड दौरे का दूसरा टेस्ट एक कम स्कोरिंग मैच था। डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लड़खड़ाते बल्लेबाज़ी क्रम को सम्भालते हुए हैमिल्टन में पहली पारी में देर तक क्रीज पर टिके रहे और 88 पर 6 से 253 रन तक मेहमानों को लेकर गये। एक ऐसी पिच पर जहाँ दोनों टीमों में से किसी भी टीम का खिलाड़ी टिक न सका था, डीविलियर्स की पारी एक प्रशंसनीय प्रयास थी। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के इस नायक की दूसरी पारी में आवश्यकता नहीं पड़ी थी क्योंकि उन्होंने चौथे पारी में 9 विकेट से मैच जीत लिया था।