एबी डीविलियर्स की 5 पारियां जो साबित करती हैं कि वह एक कम आंके जाने वाले टेस्ट बल्लेबाज़ हैं

# 5 65 और 35 बनाम भारत, केप टाउन (2018)

Ad

पिछले साल, जून में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एबी डीविलियर्स हैमस्ट्रिंग के खिचाव से पीड़ित थे और इससे उबरने के लिए समय की आवश्यकता थी। इसलिए, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप से ब्रेक लिया, लेकिन कई लोगों का मानना ​​था कि उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया। 13 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बावजूद जब डीविलियर्स केप टाउन में भारत के खिलाफ चल रही श्रृंखला के पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे, तो उन्हें बहुत कुछ साबित करना था। लेकिन, इस सुपरमैन ने किसी भी प्रकार की शिकन नहीं दिखायी और भारतीय गेंदबाजों के उपर आते ही प्रहार करते हुए 84 गेंद पर 65 रन बनाये। भुवनेश्वर कुमार के बेहतरीन गेंदबाज़ी स्पेल के चलते मेजबानों की स्थिति गंभीर थी और पहले पांच ओवरों में 12/3 का स्कोर था, लेकिन 34 वर्षीय डीविलियर्स ने भुवनेश्वर पर एक जवाबी हमला शुरू किया, और घरेलू टीम पहली पारी में 286 रन के एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच गई। दूसरी पारी में भी, डीविलियर्स ने अकेले लड़ाई लड़ी और 50 गेंदों में 35 रन बनाये, इससे की पहले मेहमान टीम 130 रन पर निपटती। अंत में उनकी टीम लक्ष्य का पीछा न कर सकी और मैच 72 रनों से हार गयी, मगर एबी डीविलियर्स एक कम स्कोर वाले मैच में दोनों टीमों के बीच अंतर साबित हुए। इस पारी के साथ ही इस खिलाड़ी ने इस तथ्य को भी सर्वमान्य कर दिया कि वह अभी भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम का एक प्रमुख केंद्र है और अभी भी उनके बल्ले से कई करिश्माई पारियाँ भविष्य में आने वाली हैं। लेखक: तान्या रूद्र अनुवादक: राहुल पांडे

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications