IPL: 5 महान खिलाड़ी जिनका करियर आख़िरी पड़ाव पर है

#4 हरभजन सिंह

हरभजन सिंह को अकसर ‘भज्जी’ के नाम से भी पुकारा जाता है। वक़्त के साथ इनकी जिम्मेदारियां बदलीं हैं। पहले उनकी भूमिका सिर्फ़ 4 ओवर फेंकने भर था, लेकिन आज वो युवा खिलाड़ियों के लिए गुरु का भी काम करते हैं। वो साल 2011 के आईसीसी वर्ल्ड की चैंपियन टीम का हिस्सा थे और स्पिन की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधे पर थी। भज्जी ने 136 आईपीएल मैच में 127 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल के 7वें और 8वें सीज़न में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए क्रमश: 14 और 18 विकेट हासिल किए थे। हांलाकि इस खिलाड़ी ने पिछले सीज़न के 11 मैचों में 8 विकेट हासिल किए थे, लेकिन फिर भी मुंबई टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। भज्जी के ऊपर कर्ण शर्मा को तरजीह दी गई है। 38 साल के हरभजन का आईपीएल करियर अब अपने आख़िरी मुकाम की तरफ़ बढ़ रहा है। इस सीज़न में वो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ़ से खेलते हुए नज़र आएंगे।