#2 युवराज सिंह
युवराज सिंह सीमित ओवर के खेल के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। टीम इंडिया की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने कई नाज़ुक मौक़ों पर जीत दिलाई है। वो मुश्किल वक़्त में मज़बूती के साथ उबरकर सामने आते हैं। साल 2007 की आईसीसी वर्ल्ड टी-20 और आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में उन्होंने अपने बेहतरीन खेल से टीम इंडिया को ख़िताबी जीत दिलाई थी। आईपीएल में उन्होंने 120 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2500 रन बनाए हैं, इसके अलावा उन्होंने एक हैट्रिक भी अपने नाम किया है। वो संघर्ष के वक़्त बेहतर खेल दिखाने में माहिर हैं। युवराज सिंह ने आईपीएल के पहले सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की थी और 11वें सीज़न में वो एक बार फिर अपने सबसे पहली टीम में वापसी कर रहे हैं। वो मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकते हैं। पंजाब टीम ने काफ़ी उम्मीदों से उन्हें ख़रीदा है। पिछले सीज़न के 12 मैच में युवराज ने 252 रन ही बनाए थे और उनका मौजूदा फ़ॉम इतना अच्छा नहीं है कि उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जाए। साल 2019 के वर्ल्ड कप के बाद उन्हें अपने करियर को लेकर बड़ा फ़ैसला लेना होगा। युवराज की उम्र 36 साल हो चुकी है ऐसे में वो शायद कुछ और आईपीएल सीज़न ही खेल पाएं।