#1 ब्रेंडन मैकुलम
ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल इतिहास के पहले मैच में केकेआर की तरफ़ से खेलते हुए आरसीबी के ख़िलाफ 158* रन की पारी खेली थी। ऐसा करने के बाद उन्होंने अपना नाम आईपीएल इतिहास में दर्ज करा लिया था। वो एक स्टाइलिश बल्लेबाज़ हैं जो बैटिंग करते हुए किसी भी तरह की बॉलिंग अटैक का मज़ाक बना सकते हैं। उन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट को एक ज़बरदस्त शुरुआत दी थी जब उन्होंने शतक बनाया था। पहले ही मैच में उन्होंने दर्शकों को रोमांच से भर दिया था। वो फ़ील्डिंग नियम का पूरा फ़ायदा उठाते हुए बल्लेबाज़ी करने का हुनर जानते हैं। वो मैदान में हर तरफ चौके-छक्के लगाने में माहिर हैं। साल 2016 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वो अब ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि उनका क्रिकेट करियर समाप्त होने वाला है। इस कीवी बल्लेबाज़ में विकेटकीपिंग का भी हुनर मौजूद है। लेखक – सौरभ गांगुली अनुवादक – शारिक़ुल होदा