#2 केविन पीटरसन
मई 2011 में पीटरसन ने सीमित ओवरों के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करी। दक्षिण अफ्रीकी में जन्मे इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के सबसे सफल रन बनाने वालों में समझा जाता है। उनके पास एकदिवसीय मैचों में 1,000 और 2,000 के आंकड़ों तक,सबसे पहले पहुँचने वाले बल्लेबाज होने का गौरव प्राप्त है। उन्हें द गार्डियन द्वारा "इंग्लैंड के आधुनिक युग का महानतम बल्लेबाज़" कहा गया है। उनकी ECB और कोच पीटर मूर्स के साथ कुछ अनबन थी। उन्होंने अपने रिटायरमेंट के कुछ ही महीनों के बाद यह कहते हुए अपने वापसी की घोषणा करी कि वे क्रिकेट के सभी प्रारूपों में इंग्लैंड की तरफ से खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ECB के साथ उनके सम्बन्ध वास्तव में कभी सही नहीं हुए और उन्हें कह दिया गया कि उनके चयन के लिए विचार नहीं किया जाएगा।
Edited by Staff Editor