#5 जावेद मियांदाद
[caption id="attachment_14169" align="aligncenter" width="640"] जावेद मियांदाद कहते हैं कि पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर देना चाहिए[/caption] मियांदाद को ESPNcricinfo द्वारा "पाकिस्तान का सबसे महानतम् बल्लेबाज़" कहा गया है। उन्होंने कई मौकों पर पाकिस्तान के लिए कप्तानी करी। उनके पास 6 विश्व कप खेलने वाले पहला खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड है (अन्य केवल सचिन तेंदुलकर हैं)। उन्हें पाकिस्तान को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने वाले दिग्गज के रूप में याद किया जाता है। मियांदाद के सबसे यादगार क्षणों में एक था 1986 का भारत के खिलाफ मैच जिसमें पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 4 रन बनाने थे। मियांदाद के छक्के की बदौलत पाकिस्तान ने शानदार अंदाज़ में जीत हासिल करी। यह शायद वो खिलाड़ी हैं जिसने सन्यास के सबसे काम अंतराल के बाद वापसी कर ली। पाकिस्तान की तात्कालीन प्रधान मंत्री बेनज़ीर भुट्टो से संवाद के बाद सन्यास लेने के महज़ दस दिनों के बाद ही इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर ली। लेखक: सुरभि ग्रोवर, अनुवादक- अविनाश कुमार सिन्हा