टी20 क्रिकेट एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का प्रारूप होता है। तेज़ी से बनाये गये 20 और 30 रन की पारी टी20 में अधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है और साथ ही साथ देखने में भी रोमांचक होती हैं। बल्लेबाजों की पहली गेंद से मारने की योग्यता टी20 क्रिकेट में एक बड़ी योग्यता होती है। हालांकि टी20 के खेल में बल्लेबाज़ के बाद ज्यादा समय नहीं होता और उसे जल्द से जल्द ज्यादा रन्स करने पड़ते हैं। इसलिए अक्सर देखा गया है कि खिलाड़ी ज्यादा रन्स नहीं बना पाते। लेकिन आईपीएल ले पिछले 10 सीजन में हमने ऐसे कई खिलाडियों को देखा है जिन्होंने लंबी पारियाँ खेली। यहां पर हम उन्हीं खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे।
Edited by Staff Editor