टेस्ट क्रिकेट में 5 महानतम डेब्यू शतक

garry sobers
#2 बॉब सिम्पसन -311 इंग्लैंड के खिलाफ (1964)

Duke Of Norfolk's XI v Australia

ऐशज की लड़ाई टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी लाज की लड़ाई मानी जाती है। ऐशज सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ अपना बेस्ट देने के लिए खिलाड़ी जी जान लगा देते हैं। साल 1964 में भी ऐशज सीरीज उसी जोश और जज्बे के साथ खेली गई थी। जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया था। हालांकि ये चौथा टेस्ट था जब सिम्पसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की धुनाई करते हुए अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। सिम्पसन की ये पारी उनके लाजवाब धैर्य और संयम का परिचय थी। सिम्पसन ने 762 मिनट मैदान पर बिताते हुए 743 गेंदों में 311 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 1 छक्का भी लगाया। सिम्पसन इंग्लिश गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी रहे और उन्होंने इस मैच को ड्रॉ करवाने में अहम योगदान दिया।