टेस्ट क्रिकेट में 5 महानतम डेब्यू शतक

garry sobers

#3 करूण नायर- 303* इंग्लैंड के खिलाफ (2016) karun-nair-300-1482209344-800 2016 का इंग्लैंड का भारत दौरा उनके सबसे खराब दौरा साबित हुआ। इंग्लैंड 4 में से 3 टेस्ट मैच हार चुका था। अब पांचवे टेस्ट में उतरने से पहले इंग्लैंड की रणनीति क्लीन स्वीप से बचाने की थी। उन्होंने पहली पारी में मोइन अली की शतकीय पारी की बदौलत 477 रन बनाए। भारत ने इसका जबरदस्त जवाब देते हुए 759 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की। पहली पारी में भारत की ओर से कई बल्लेबाजों ने अपने जौहर दिखाए। खासकर के एल राहुल ने 199 रनों का योगदान दिया वो दोहरे शतक से सिर्फ 1 रन से चूक गए। हालांकि चेन्नई टेस्ट पूरी तरह से करूण नायर के नाम रहा। करूण ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला तिहरा शतक जड़ा। करूण ने 303 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 32 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। करूण ना सिर्फ अपनी शानदार बैटिंग तकनीक का मुजाहिरा पेश किया बल्कि ये तिहरा शतक करूण ने सिर्फ 381 गेंदों पर बनाया।