टेस्ट क्रिकेट में 5 महानतम डेब्यू शतक

garry sobers
#4 टिप फोस्टर - 287 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (1903)

tip

1903 में इंग्लैंड का 5 टेस्ट मैचों का ऑस्ट्रेलिया दौरा ना सिर्फ बेहद यादगार था बल्कि दोनों देशों के बीच रोमांचक क्रिकेट भी देखने का मिला। पहले टेस्ट में दोनों ही टीमें एक दूसरे पर लीड लेने के इरादे से उतरी। इंग्लैंड के घातक गेंदबाज अर्नाल्ड के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 285 रन ही रख पाई। अर्नाल्ड ने 4 अहम विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और इंग्लैंड 117 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद फोस्टर बल्लेबाजी कतरने उतरे। फोस्टर ने ना सिर्फ इंग्लैंड को मजबूती दी और अपना पहला शानदार टेस्ट शतक भी बनाया। फोस्टर ने 419 मिनट ग्राउंड पर रहते हुए 37 चौकों की मदद से 287 रन ठोके।

App download animated image Get the free App now