Ad
1993 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी फैंस के लिए काफी रोमांचक साबित हुई। सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव वॉ की शतकीय पारी के दमपर बोर्ड पर 503 रन लगा दिए। जवाब में पहली पारी में वेस्टइंडीज ने भी 606 रन बनाए। वेस्टइंडीज के इस जबरदस्त जवाब में सबसे बड़ा योगदान रहा ब्रायन लारा का। लारा ने इस टेस्ट मैच में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा। लारा 474 मिनट मैदान पर रहकर 372 गेंदों में 277 रन बनाए और इस दौरान 38 बार गेंद को बाउंड्री के पार भी पहुंचाया। इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड तक पहुंचने तके लिए लारा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपने शनादर फुटवर्क से भी सभी को प्रभावित किया।
Edited by Staff Editor