2013 में खेली गई सबसे रोमांचक वनडे सीरीज़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 7 वनडे मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी। भारत ने यह श्रृंखला 3-2 से जीती थी। इस श्रृंखला में रनों की खूब बारिश हुई थी और 350 से ज़्यादा का स्कोर भी सुरक्षित स्कोर नहीं कहा जा सकता था। इस श्रृंखला के दूसरे मैच में जॉर्ज बेली के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को जीतने के लिए 360 रनों का लक्ष्य दिया था, और भारतीय बल्लेबाज़ों ने 8.32 की रन रेट से इस लक्ष्य को 43.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत दी और शिखर धवन की 95 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने बहुत जल्द ही जीत का आधा सफर तय कर लिया था। धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आये विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर रन रेट को कम होने नहीं दिया। कोहली ने 52 गेंदों पर अपने करियर का सबसे तेज़ शतक लगाया था जबकि रोहित शर्मा ने 123 गेंदों में 141 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।