#3) 175 बनाम ऑस्ट्रेलिया, हैदराबाद, 2009
हारने के बावजूद सचिन की यह शानदार पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। 2009 में हैदराबाद में खेले गए इस मैच में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। 351 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सचिन ने एक छोर से संभालते हुए जीत की दहलीज़ पर लाकर खड़ा कर दिया था लेकिन उनके अलावा अन्य किसी बल्लेबाज़ ने उनका साथ नहीं दिया। सचिन ने अपनी पारी में 140 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौकों और 4 छक्कों की मदद से शानदार 175 रन बनाए। भारत ने यह मैच तीन रनों से गंवा दिया, लेकिन सचिन के शानदार शतक के लिए उन्हें 'मैच ऑफ़ द मैच' चुना गया। हालांकि उन्हें साथी खिलाड़ियों से भी साथ मिला होता तो यह मैच भारत जीत सकता था।
Edited by Staff Editor