#2) 200* बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्वालियर, 2010
24 फरवरी, 2010 को, ग्वालियर में सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी में 200 रन बनाकर सईद अनवर का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह किसी खिलाड़ी का पहला दोहरा शतक था। तेंदुलकर ने अपनी ऐतिहासिक पारी में 25 चौके और तीन छक्के लगाए थे और भारत का कुल स्कोर 401 तक पहुंचाने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। पारी के बारे में सबसे विशेष बात यह थी कि खेल के सीमित प्रारूपों में पहले कभी भी किसी ने दोहरा शतक नहीं लगाया था और शायद किसी इसकी उम्मीद भी नहीं थी। यह पारी खेलकर उन्होंने अपने आलोचकों को बता दिया कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बची हुई है। भले ही, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और मार्टिन गुपटिल जैसे खिलाडियों ने भी दोहरे शतक जमाए, लेकिन सचिन तेंदुलकर की ग्वालियर में खेली गई यह पारी आज भी मिसाल है।