#1) 143 बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 1998
'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर ने 1998 में एक यादगार तूफानी पारी खेली थी जिसे "डेज़र्ट स्टॉर्म" का नाम दिया गया था। उनकी यह पारी बाकि सभी पारियों से अलग थी। 46 ओवरों में मिले 276 रनों के विशाल स्कोर करने उतरे सलामी बल्लेबाज़ सचिन ने शारजाह के फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। सचिन ने क्रिकेट फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए। उस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही भारत को एक बार हरा चुकी थी। इसी वजह से भारत के लिए यह मैच जीतना बहुत ज़रूरी था। सचिन ने इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए ताबड़तोड़ 146 रनों की पारी खेली थी और भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया था। उनकी इस पारी की कमेंटेटर टोनी ग्रेग ने बहुत तारीफ की थी। लेखक: सागनिक मोंगा अनुवादक: आशीष कुमार