सौरव गांगुली की 5 बेहतरीन वन-डे पारियों पर एक नजर

127 बनाम दक्षिण अफ़्रीका, जोहांसबर्ग
, 2001

ये सौरव गांगुली का पहला दक्षिण अफ़्रीकी दौरा था, जहां टीम इंडिया हमेशा से जद्दोजहद करती हुई आई है। कप्तान गांगुली ने टॉस हारा और उन्हें पहले बल्लेबाज़ी का मौका मिला। प्रोटियाज टीम की तरफ से पोलक, नेल, एंटिनी, कैलिस, क्लूज़नर जैसे पेस अटैक सामने थे। हांलाकि ये सभी मिलकर भी गांगुली के सामने मुश्किल पैदा नहीं कर सके। दादा वक़्त वक़्त पर गैप में रन निकालते रहे। उन्होंने चौके छक्के की बारिश कर दी और अपने सामने किसी भी गेंदबाज़ को टिकने नहीं दिया। इस तरह उन्होंने 127 रन की शानदार पारी खेली।