जब टीम इंडिया आईसीसी नॉक आउट ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए आई थी तो उनसे किसी को कुछ ख़ास उम्मीदें नहीं थीं। हांलाकि कीनिया जैसी कमज़ोर टीम को भारत ने पहले ही मैच में हरा था। लेकिन क्वॉर्टरफ़ाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रलिया जैसी मज़बूत टीम से था। सभी भारतीय फ़ैंस ने सोचा की भारत का दौरा नहीं ख़त्म हो जाएगा लेकिन टीम इंडिया ने यादगार जीत हासिल की थी। युवराज सिंह ने इस मैच में शानदार डेब्यू पारी खेली थी और विश्व क्रिकेट में अपनी दस्तक दे दी थी। इसके बाद टीम इंडिया को सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेलना था। गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। गांगुली ने सचिन के साथ मिलकर भारत को एक मज़बूत शुरुआत दी थी। वो लगातार रन बनाते रहे और प्रोटियाज खिलाड़ियों के नाक में दम कर दिया। 30वें ओवर में वो 141 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ़्रीका को बड़े अंतर से मात दी थी।