पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बनाया गया कोई भी शतक भारतीय क्रिकेट फैन्स के ज़ेहन में हमेशा ताज़ा रहता है। भारत-पाक के बीच जब भी कोई मैच होता है तो तनाव और रोमांच की कोई सीमा नहीं रहती। 1999 के करगिल युद्ध के बाद टीम इंडिया पहली बार पाकिस्तान के ख़िलाफ़ त्रिकोणीय सीरीज़ खेल रही थी। गांगुली को भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय फैन्स की मानसिकता का ज्ञान था। हांलाकि ये सीरीज़ भारत के लिए बेहद निराशजनक रही थी लेकिन गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी ताक़त दिखाई थी। पाकिस्तान की तरफ़ से वसीम अकरम, शोएब अख़्तर और अब्दुर्र रज़्ज़ाक गेंदबाज़ी कर रहे थे। गांगुली ने इन सब गेंदबाज़ों से लड़ने का पूरा मन बना लिया था। एडिलेड में भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला। सक़लैन मुश्ताक भारत के ख़िलाफ़ ख़तरनाक स्पिन गेंद फेंक रहे थे। वसीम अकरम भी घातक गेंद फेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। 2 हफ़्ते पहले ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे शतक लगाया था, इस मैच में गांगुली को उसी कामयाबी को दोहराने का मौका मिला और उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिला दी थी। लेखक- अनिकेत दास अनुवादक- शारिक़ुल होदा