वनडे क्रिकेट इतिहास के अब तक के 5 महान सलामी बल्लेबाज़

SAEED ANWAR

सनथ जयसूर्या

SANATH JAYASURYA

श्रीलंका के सनथ जयसूर्या एक ऐसे बल्लेबाज़ रहे हैं जिन पर हालात और विपक्षी टीम बिलकुल फ़र्क नहीं डाल पाती थी। जब वो पिच पर उतरते थे तो गेंदबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा हो जाता था। जब तक वो पिच पर बने रहते थे तब तक हार उनसे कोसों दूर मंडराती थी। वनडे मैच के वो जादूगर थे और शॉट लगाने में माहिर थे। उनकी आँख और हाथ की जुगलबंदी कमाल की थी, उनकी तेज़ नज़र का असर उनकी बल्लेबाज़ी पर साफ़ देखा जा सकता था। जयसूर्या ने 2 दशकों से ज़्यादा वक़्त तक श्रीलंकाई टीम में अपना अहम योगदान दिया है, वो टीम के लिए हमेशा ज़रूरी रन बनाते थे। उन्होंने 1989 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी, 4 साल के बाद वो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ बन गए। वो कई मौक़ों पर अच्छी गेंदबाज़ी की बदौलत भी श्रीलंका को जीत दिलाते रहे हैं। वो साल 1996 में वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा थे और अपने छोटे कद का काफ़ी फ़ायदा उठाते थे और ऑफ़ साइड में शॉट लगाते थे। लेग साइड में भी खेलने में उनको महारत हासिल थी, वो स्क्वायर लेग में गेंद पहुंचाने में माहिर थे।