डेज़मंड हेंस
डेज़मंड हेंस सिर्फ़ अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए ही नहीं जाने जाते थे, बल्कि वो अपने जोड़ीदार गॉर्डन ग्रीनिज के साथ साझेदारी के लिए भी मश्हूर थे। वो सीमित ओवर के मैच में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने में माहिर थे। यही बात उनको ख़ास बनाती थी। उनकी बात की जाए तो सिर्फ़ आंकड़े मायने नहीं रखते, उन्हें ये पता होता था कि कब और कैसे विपक्षी गेंदबाज़ों पर अटैक करना है। अगर आपको विवियन रिचर्ड्स की बल्लेबाज़ी याद है तो आपको ये भी याद होना चाहिए कि हेंस ने भारत के चेतन शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के जेफ़ थॉमसन की गेंद पर कैसे लगातार 3 गेंदों पर 3 हुक शॉट लगाए थे। सलामी बल्लेबाज़ की हैसियत से उन्होंने 41 से ज़्यादा की औसत से 8648 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक शामिल हैं।
Edited by Staff Editor