सचिन तेंदुलकर
सचिन का नाम ही काफ़ी है, उनका तार्रुफ़ करना उनकी तौहीन होगी। इसमें कोई शक नहीं कि वो वनडे के सबसे महान ओपनर रहे हैं। अपने वनडे करियर के शुरुआत में वो हमेशा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी नहीं करते थे, लेकिन 5 साल के तजुर्बे के बाद उन्हें ओपनिंग करने को कहा गया। इसके बाद उन्होंने उन ऊंचाइयों को छुआ जो शायद किसी बल्लेबाज़ के लिए मुमकिन न हो पाए। बतौर सलामी बल्लेबाज़ उन्होंने 344 मैचों में 48.29 की औसत से 15,130 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक 89 का रहा। वो विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए काल बन जाते थे और हर माहौल और हालात में रन बनाते थे। सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर वो पॉवरप्ले ओवर का बख़ूबी इस्तेमाल करते थे, और जब फ़ील्डर मैदान में फैल जाते थे तो वो विकेटों के बीच दौड़ लगाकर ज़्यादा रन बनाते थे। लेखक – आद्या शर्मा अनुवादक- शारिक़ुल होदा