#4 रॉबिन उथप्पा की शानदार पारी ने टीम इंडिया को ओवल में जीत दिलाई - 2007
साल 2007 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टीम इंडिया 7 मैचों की सीरीज़ का छठा मैच खेल रही थी। भारत सीरीज़ में 2-3 से पिछड़ रहा था और उसे सीरीज़ में बने रहने के ये मैच हर हाल में जीतना था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। कप्तान कॉलिंगवुड की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 316 रन बनाए। ओवैस शाह ने 95 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए थे। इसके जवाब में सचिन और गांगुली की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 150 रन जोड़े। इसके बाद गांगुली 53 रन पर आउट हो गए। इसके बाद सचिन भी 94 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए। भारत को स्कोर अब 26 ओवर में 156 रन था। भारत का विकेट लगातार गिरता रहा, अब भारत को जीत के लिए 58 गेंदों पर 83 रन की ज़रूरत थी और क्रीज़ पर रॉबिन उथप्पा और धोनी मौजूद थे। दोनों ने मिलकर भारत को जीत की दहलीज़ पर पहुंचा दिया। धोनी 48वें ओवर में आउट हुए। अंत में भारत को 4 बॉल पर 8 रन बनाने थे, फिर उथप्पा ने लगातार 2 चौके जड़े और टीम इंडिया को जीत दिला दी। नतीजा: भारत ने ये मैच 2 गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत लिया रॉबिन ने 44 गेंद में 47 रन बनाए थे, हांलाकि सचिन को 94 रन की पारी खेलने की वजह से ‘मैन ऑफ़ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया।