#3 गेंदबाज़ों ने टीम इंडिया को लॉर्ड्स में जीत दिलाई – 2004 नैटवेस्ट चैलेंज
साल 2004 की वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट खोकर 204 रन ही बना। ये इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आख़िरी मैच था और भारत पहला 2 मैच हार चुका था। कप्तान सौरव गांगुली 119 गेंदों में 90 रन बनाए थे। इंग्लैंड के गेंदबाज़ स्टीव हारमिसन ने 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम ने दूसरे ओवर में ट्रेस्कोथिक का विकेट गंवाया। टीम इंडिया के गेंदबाज़ आशीष नेहरा, हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान ने क़हर बरपाना शुरू किया। मैच का टर्निंग प्वाइंट तब आया जब विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भज्जी की गेंद पर माइकल वॉन को 74 रन पर स्टंप आउट कर दिया। इंग्लैंड की टीम 49वें ओवर में 181 रन पर ऑल आउट हो गई थी। नतीजा : टीम इंडिया ने ये मैच 23 रन से जीता कप्तान गांगुली को 90 रन बनाने की वजह से ‘मैन ऑफ़ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया।