#2 चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल – 2013
ये मैच एजबेस्टन में खेला गया था, बारिश की वजह से ये मैच 50 ओवर की जगह 20-20 ओवर का कर दिया गया था। इंग्लैंड ने चॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। ओपनर रोहित और शिखर सस्ते में निपट गए और टीम इंडिया का स्कोर 8.2 ओवर में 50 रन हो गया। विराट कोहली ने 34 गेंदों में 43 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवर में 129/7 का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड टीम बल्लेबाज़ी करने को आई और दूसरे ओवर में एलिस्टर कुक ने अपना विकेट गंवा दिया। इंग्लैंड के विकेट लगातार गिरते रहे। हांलाकि रवि बोपारा और ईयॉन मॉर्गन ने पारी को संभाला। अब आख़िरी 15 गेंदों में इंग्लैंड को जीत के लिए 20 रन बनाने थे। आख़िरकार भारत ने ये मैच 5 रन से जीत लिया। नतीजा : भारत ने ये मैच 5 रन से जीता और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमाया रवींद्र जडेजा को हरफ़नमौला खेल के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया। जडेजा ने 25 गेंद में 33 रन बनाए थे और 2 विकेट भी हासिल किए थे।