ENG v IND: इंग्लिश मैदान में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टीम इंडिया की सबसे ज़बर्दस्त जीत

#1 नैटवेस्ट सीरीज़ फ़ाइनल – 2002

13 जुलाई 2002 के दिन को टीम इंडिया के फ़ैंस कभी नहीं भूल सकते, इस दिन भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नैटवेस्ट सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 325/5 का स्कोर खड़ा किया। मारकस ट्रेस्कोथिक ने 109 और नासिर हुसैन ने 115 रन बनाए। ओपनर वीरेंदर सहवाग और सौरव गांगुली ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े। फिर सौरव गांगुली आउट हो गए, इसके बाद भारत का विकेट गिरता रहा और एक वक़्त टीम इंडिया का स्कोर 146/5 हो गया। ऐसे में भारत में ज़्यादातर दर्शकों ने टीवी सेट बंद कर दिया। फिर युवराज सिंह और मोहम्मद क़ैफ़ ने ऐसी साझेदारी की जो सदियों तक याद की जाएगी। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 123 रन जोड़े। इसके बाद युवराज 63 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद कैफ़ भारतीय पारी का आख़िर तक ले गए। अंतिम ओवर में जीत के लिए 2 रन की ज़रूरत थी और पिच पर क़ैफ़ और ज़हीर ख़ान मौजूद थे। कैफ़ ने दौड़कर 2 रन पूरे किए और टीम इंडिया को असंभव लगने वाली जीत दिला दी। कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी से अपनी जर्सी उतारकर लहरानी शुरू कर दी। नतीजा: भारत ने ये मैच 3 गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीता मोहम्मद कैफ़ को 75 गेंद में 87 रन बनाने की वजह से ‘मैन ऑफ़ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया। लेखक- ध्रुव पी अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now