भारतीय क्रिकेट इतिहास के 5 बड़े कथन जो दिग्गजों ने कहे और फ़ैन्स हुए भावुक

#4 आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल के बाद राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने कई उतार चढ़ाव भी देखे हैं। राहुल द्रविड़ उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो शांत रहना ज्यादा पसंद करते हैं। राहुल द्रविड़ एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर भी जाने जाते हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान अपनी भावनाओं को ज्यादा जाहिर नहीं किया। दाएं हाथ के खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हमेशा से ही अपने खेल पर ज्यादा फोकस करते रहे हैं। मैदान पर वो किस तरह का खेल खेल रहे हैं इस पर ही उनका पूरा ध्यान रहता था। इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल का खुलासा हुआ। इसमें राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा। तब राहुल द्रविड़ अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और खुलकर सामने आए। राहुल द्रविड़ ने कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगा, यह हमारे लिए एक कठिन दौर था। यह टीम के लिए एक झटके के समान था, ऐसा कुछ ऐसा था जिसका मैंने कभी अनुभव नहीं किया था। यह किसी तरह से मारे जाने की तरह है।"

App download animated image Get the free App now