#3 ब्रायन लारा के सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट जगत के कई रिकॉर्ड है। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिसे तोड़ पाना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होगा। रिकॉर्ड की इस कड़ी में सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी शामिल है। हालांकि सचिन तेंदुलकर से पहले टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम दर्ज था। लेकिन 17 अक्टूबर 2008 के दिन सचिन तेंदुलकर ब्रायन लारा से आगे निकलने का कारनामा कर चुके थे। सचिन तेंदुलकर ने इस दिन ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया। मोहाली के मैदान पर दोपहर में सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया और सबसे अधिक रनों के मामले में ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए आगे निकल गए। दिन के खेल की समाप्ति के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपनी उपलब्धि पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद उन्हें कहा, "लोग आप पर पत्थर फेंकते हैं और आप उन्हें मील के पत्थर में परिवर्तित करते हैं।"