# 2011 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद एमएस धोनी
साल 2011 का विश्व कप भारत में खेला गया। इस साल के विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। विश्व कप की इस खिताबी लड़ाई में भारतीय टीम ने भले ही बाजी मार ली और खिलाब को अपने नाम कर लिया लेकिन शुरुआती मैचों में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना भी करना पड़ा था। 2011 में विश्व कप जीत से पहले खेले गए मुकाबलों में भारत की एक मामूली गड़बड़ी, नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए हार लेकर आई। विश्व कप 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 267 रन बना चुकी थी और मेजबान टीम मजबूती से एक बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ा रही थी। लेकिन इसके बाद जो कुछ भी हुआ, उसका किसी को अंदाजा तक भी नहीं था। इस मैच में गौतम गंभीर आउट हुए और फिर बाक़ी की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भारतीय टीम के आखिरी 9 विकेट महज 29 रनों पर ही गिर गए थे। इस मैच में भारत ने 296 रन बनाए और आखिर में भारतीय टीम को इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद के प्रेजेंटेशन में एमएस धोनी ने कहा, "अहम ये है कि आप भीड़ के लिए नहीं खेलते बल्कि अपने देश के लिए खेलते हैं।"