#1 विश्व कप जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर पर विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2011 में विश्व कप को अपने नाम कर लिया था। साल 2011 की विश्व कप की जीत सचिन तेंदुलकर के लिए काफी अहम थी। अपने लंबे करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर इससे पहले एक भी विश्व कप जीतने में असफल रहे थे। साल 2003 में भी सचिन तेंदुलकर विश्व कप के खिताब से सिर्फ एक कदम की दूरी पर ही रह गए थे। जब भारत ने 2011 के विश्व कप जीता, तो ये सचिन तेंदुलकर के लिए आखिरी सम्मान के तौर के देखा गया था। विश्व कप जीतने के बाद कई खिलाड़ियों ने इस बात का उल्लेख किया कि सचिन तेंदुलकर के लिए ये काफी भावुक यात्रा थी और उन्होंने सचिन के लिए इस खिताब को जीता है। हालांकि, विराट कोहली ने किसी अन्य खिलाड़ी से बेहतर इसका वर्णन करते हुए कहा, "तेंदुलकर ने 21 सालों तक देश का भार उठाया है, अब ये वक्त था कि हम उन्हें उठाएं।'' लेखक: शंकर नारायण अनुवादक: हिमांशु कोठरी