गली क्रिकेट के 5 फायदे

Ankit
1-gully-cricket-1474093339-800

किसे गली क्रिकेट पसंद नहीं है, या यूं कहे कि कौन गली क्रिकेट को पंसद नहीं करता। शायद स्कूल और कॉलेज के दिनों में अगर शाम को गली क्रिकेट ना खेले तो अधूरा लगता था। हम सभी को याद होगा कि गली क्रिकेट में अलग-अलग नियम होते थे जो हम खुद बनाते थे और जिसका सभी ने अपने बचपन में मजा उठाया है। दरअसल क्रिकेट की ट्रेनिंग और क्रिकेटरों का जुनून गली क्रिकेट से ही शुरु होता है। गली क्रिकेट के खेल में बरसात और खराब मौसम का कोई मतलब नहीं होता है क्योंकि बारिश में गीली गेंद से खेला जाता है। बॉल टेनिस की होती है और कभी-कभी प्लास्टिक की होती है। दुनिया में कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने गली क्रिकेट से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सफर तय किया है। ऐसे ही शख्स पाकिस्तान के स्विंग के सरताज वसीम अकरम भी है जो गली क्रिकेट का अच्छा उदाहरण हैं। अकरम ने अपने कॉलेज में कभी भी क्रिकेट नहीं खेली लेकिन गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे पाकिस्तान टीम के लिए सेलेकशन में वसीम को पाक टीम में खेलने का मौका मिला। उस वक्त पाक टीम की कमान जावेद मिंयादाद के हाथों में थी और वसीम को जगह मिलने से वो काफी खुश थे। इसी तरह गली क्रिकेट के बच्चों को कभी भी स्थापित क्रिकेट क्लब में खेलने का मौका नहीं मिलता था। भारतीय टीम के सफलतम कप्तान एम एस धोनी भी गली क्रिकेट के बड़े उदाहरण हैं। चलिए अब एक नजर डालते है गली क्रिकेट के कुछ उदाहरणों पर: #1 एक-एक रन चुराना क्रिकेट में एक-एक रन भाग कर बनाना एक कला है। जैसे चौके और छक्के मारने के लिए क्षमता होनी चाहिए। हमने अकसर देखा है कि जब क्रिकेट में दबाव बल्लेबाजों पर होता है तो कोच सिर्फ सिंगल्स लेने के लिए कहते है जिससे स्कोरबोर्ड चलता रहे। बल्लेबाज के आस-पास जब खिलाड़ी खड़ा हो तो एक रन चुराने के लिए काबिलियत होनी चहिए। जैसे ढीले हाथों से गेंद को बल्ले से लगाना और अपने साथी खिलाड़ी के साथ एक रन तेजी से लेना। गली क्रिकेट में समय सीमा नहीं होती। 4-5 नजदीकी खिलाड़ी होते हैं जिनको एक रन रोकने के लिए लगाया जाता है। क्रिकेट के खेल में एक बड़ी कुशलता है कि अपने साथी खिलाड़ी के साथ ताल-मेल सटीक होना चाहिए जिसके चलते आसानी से रन लिए जा सके। ये थी गली क्रिकेट की तीन खूबियां जिससे हम बेखबर रहते है। जैसे ढीले हाथों से खेलना, साथी खिलाड़ी के साथ रन लेना और रन लेते वक्त तेजी दिखाना। #2 कैसे तलाशे रनों के लिए गैप 2-gully-cricket-1474093535-800 टेस्ट क्रिकेट में जब कोच आपको कोचिंग देता है तो कई अहम बातों का जिक्र होता है। आप टेस्ट क्रिकेट में उठा कर लंबे शॉट्स खेल सकते है लेकिन गेंद को गैप में कैसे निकाले ये सबसे बड़ा सवाल होता है जिसे कोचिंग में सुलझाया जाता है। गली क्रिकेट में जब कैच पकड़ते ही खिलाड़ी को वापस जाना पड़ता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में जब कैच के लिए गेंद हवा में होती है तो उससे पहले कैसे रन चुराए जाते है इस कला को सीखने का मौका मिलाता है। जब बल्लेबाज के इर्द-गिर्द कई फील्डर्स होते हैं तब गेंदबाज बल्लेबाज को लालच देता है जिससे वो गलत शॉट खेले और कैच दे बैठे और यही हमें सीखने को मिलाता है। यही कला गली क्रिकेट के लोग शुरुआती दिनों में समझ नहीं पाते लेकिन यही कला उनके लिए भविष्य में फायदेमंद होती हैं। #3 सकलैन मुश्ताक की गेंदबाजी 3-gully-cricket-1474093694-800 सिर्फ गली क्रिकेट से बल्लेबाजों को ही फायदा नहीं होता गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। गली क्रिकेट में कई बार हमने पाक खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक और हरभजन सिंह जैसी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी देखने को मिली हैं, क्योंकि गली क्रिकेट में हम गेंद की ग्रिप का अलग तरीके से इस्तेमाल करते है। ऑफ ब्रेक और लेग ब्रेक के लिए गेंद को कैसे उंगलियों में पकड़ा जाता है ये अकसर गली क्रिकेट के बच्चों में देखा जा सकता है। गली क्रिकेट में ऑफ ब्रेक कई ज्यादा घुमती है। कभी कभी वो दूसरा या गुगली हो जाती है जिससे बल्लेबाज को दिक्कत आती है। कई बार गली क्रिकेट में गेंद को अलग-अलग तरीके से पकड़ने का फायदा बच्चों को मिलता है जिससे गुगली और दूसरा पर उनकी ग्रिप अच्छी हो जाती है। गली क्रिकेट की एक ओर रोमांचक बात आपको बताते है कि जब कोई बल्लेबाज तीन गेंदें लगातार छोड़ देता हैं तो उसे आउट करार दिया जाता है। चलिए आगे बढ़ते है और स्पिन के बारे में कुछ ओर बातें जानते हैं। जिसे खराब पिच पर गेंद फेंकने का अनुभव होता है उसके लिए बल्लेबाज को पवेलियन भेजना उतना ही आसान होता है । जैसा की हमने 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में देखा था जब आर अश्विन ने साउथ अफ्रीका के हाशिम आमला को पवेलिन की राह दिखाई थी। #4 लगातर यॉर्कर फैंकना 4-gully-cricket-1474093876-800 गली क्रिकेट में ईंटों की विकेट बनाकर खेलते हुए हमेशा देखा जाता है जिसमें तेज गेंदबाज को विकेट गिराने में बड़ा मजा आता है। याद करे अगर पार्क में ईट की बड़ी विकेट खड़ी की जाती थी। और तेज गेंदबाज हर गेंद को यॉर्क ही करना पसंद करता था। क्योंकि जब ईंटों का ढेर गिरता है तो गेंदबाज की खुशी का ठिकाना नहीं होता है। यही मेहनत भविष्य में हर तेज गेंदबाज को फायदा देती है। अगर मलिंगा एक ओवर में 6 यॉर्कर डाल सकते हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि गली क्रिकेट में अनगिनत बार यॉर्कर डाली जा सकती हैं। क्योंकि गेंदबाज जानता है कि अगर गेंद सही टप्पे पर नहीं गिरी तो बाउंड्री पार ही होगी श्रीलंका के गाले के छोटे से गांव में रहने वाले मलिंगा अपने दोस्तों के साथ समुद्र किनारे नारियल से क्रिकेट खेला करते थे। जिसका फायदा उनको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिला और अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन से वो आज सटीक यॉर्कर फेंकते हैं। #5 फील्डिंग के वक्त सही निशाना लगाना 5-gully-cricket-1474094062-800 हमने क्रिकेट में जॉन्टी रोड्स की बेहतरीन फील्डिंग का नजारा देखा है लेकिन आपको बता दें कि भारत की हर गली में एक जॉन्टी जैसा फील्डर रहता है। जिन्होंने ईंट पर निशाना साध कर सफलता हासिल की है गली क्रिकेट की ट्रेनिंग ही फील्डिंग का भविष्य तैयार करता है। जब दोनों बल्लेबाज रन भागते है तो उनकी नजरें विकेट पर कम और गेंद पर ज्यादा होती है। ऐसे ही जब फील्डर के पास गेंद आती है तो उसकी निगाहें विकेट पर निशाना लगाने के लिए तैयार रहती है। फील्डर काफी बहादुर होते हैं शायद ही कभी कैच गिराते हैं क्योंकि वो खुद जानते है कि उनकी भूमिका क्रिकेट के फील्ड पर कितनी अहम है। यहीं नहीं फील्डिंग क्रिकेट की सबसे बड़ी ताकत है और खिलाड़ी हमेशा विरोधियों को रन आउट या फिर डाइव लगाकर रन रोकने की कोशिश में रहता है। अंतर्राष्ट्रीय फील्डर्स को गली क्रिकेट का फायदा मिलाता है जिससे वो टेस्ट क्रिकेट में शॉर्टलेग जैसी पोजिशन पर खड़े होते है। अपना पूरा ध्यान सिर्फ फील्डिंग पर लगाते है और गली क्रिकेट का यही योगदान है कि हमारे पास अच्छे फील्डर्स ,गेंदबाज और बल्लेबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आज नाम रोशन कर रहे हैं।

App download animated image Get the free App now