गली क्रिकेट के 5 फायदे

Ankit
1-gully-cricket-1474093339-800
#3 सकलैन मुश्ताक की गेंदबाजी
Ad
3-gully-cricket-1474093694-800

सिर्फ गली क्रिकेट से बल्लेबाजों को ही फायदा नहीं होता गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। गली क्रिकेट में कई बार हमने पाक खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक और हरभजन सिंह जैसी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी देखने को मिली हैं, क्योंकि गली क्रिकेट में हम गेंद की ग्रिप का अलग तरीके से इस्तेमाल करते है। ऑफ ब्रेक और लेग ब्रेक के लिए गेंद को कैसे उंगलियों में पकड़ा जाता है ये अकसर गली क्रिकेट के बच्चों में देखा जा सकता है। गली क्रिकेट में ऑफ ब्रेक कई ज्यादा घुमती है। कभी कभी वो दूसरा या गुगली हो जाती है जिससे बल्लेबाज को दिक्कत आती है। कई बार गली क्रिकेट में गेंद को अलग-अलग तरीके से पकड़ने का फायदा बच्चों को मिलता है जिससे गुगली और दूसरा पर उनकी ग्रिप अच्छी हो जाती है। गली क्रिकेट की एक ओर रोमांचक बात आपको बताते है कि जब कोई बल्लेबाज तीन गेंदें लगातार छोड़ देता हैं तो उसे आउट करार दिया जाता है। चलिए आगे बढ़ते है और स्पिन के बारे में कुछ ओर बातें जानते हैं। जिसे खराब पिच पर गेंद फेंकने का अनुभव होता है उसके लिए बल्लेबाज को पवेलियन भेजना उतना ही आसान होता है । जैसा की हमने 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में देखा था जब आर अश्विन ने साउथ अफ्रीका के हाशिम आमला को पवेलिन की राह दिखाई थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications