गली क्रिकेट में ईंटों की विकेट बनाकर खेलते हुए हमेशा देखा जाता है जिसमें तेज गेंदबाज को विकेट गिराने में बड़ा मजा आता है। याद करे अगर पार्क में ईट की बड़ी विकेट खड़ी की जाती थी। और तेज गेंदबाज हर गेंद को यॉर्क ही करना पसंद करता था। क्योंकि जब ईंटों का ढेर गिरता है तो गेंदबाज की खुशी का ठिकाना नहीं होता है। यही मेहनत भविष्य में हर तेज गेंदबाज को फायदा देती है। अगर मलिंगा एक ओवर में 6 यॉर्कर डाल सकते हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि गली क्रिकेट में अनगिनत बार यॉर्कर डाली जा सकती हैं। क्योंकि गेंदबाज जानता है कि अगर गेंद सही टप्पे पर नहीं गिरी तो बाउंड्री पार ही होगी श्रीलंका के गाले के छोटे से गांव में रहने वाले मलिंगा अपने दोस्तों के साथ समुद्र किनारे नारियल से क्रिकेट खेला करते थे। जिसका फायदा उनको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिला और अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन से वो आज सटीक यॉर्कर फेंकते हैं।