5 हैट्रिक जो अपनी टीम के काम न आ सकीं

# 4 शेन बॉन्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2007 4b4b2-1506352394-800 न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान शेन बॉन्ड ने हैट्रिक विकेट झटका। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच 105 रन के विशाल अंतर से जीता, लेकिन मैच में बांड की खतरनाक गेंदबाजी को भुलाया नहीं जा सकता है। पहली पारी के दौरान उन्होंने 50 वें ओवर में एक हैट्रिक ली जिसने कंगारूओ को 300 रनों का स्कोर पार करने से रोका। उन्होंने इस उपलब्धि को पूरा करने के लिए कैमरून व्हाइट, एंड्रयू साइमंड्स और नाथन ब्रैकन को आउट किया। व्हाइट ने मिड विकेट पर गेंद को खेलने का प्रयास किया लेकिन क्रेग मैकमिलन के हाथों में खेल बैठे। साइमंड्स भी बॉन्ड की अगली गेंद पर चलते बने और विकेटकीपर ब्रेंडन मैकुलम को कैच थमा बैठे । नाथन ब्रेकन को आउट कर बॉन्ड ने अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा। एक समय न्यूजीलैंड की टीम 31वें ओवर में 3 विकेट खोकर 161 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। लेकिन रॉस टेलर के 84 रन बनाकर आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम 184 रनों पर सिमट गयी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications